महोबा: घुटवई मोजा में लघु सिंचाई विभाग के निर्माणाधीन कुएं कि खुदाई के वक्त बड़ा हादसा हो गया. कुआं खुदाई के वक्त मिट्टी धंस गई जिसमें दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. मरने वाले दो मजदूर सगे भाई थे. गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मिट्टी में दबे चारों मजदूरों को बाहर निकाला.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के घुटवई मोजा का है, जहां ग्रामीण रामनरेश सिंह के खेत में लघु सिंचाई द्वारा कुआं का निर्माण कार्य चल रहा था. मंगलवार को मिट्टी का टीला धंसने से वहां काम कर रहे चार मजदूर मिट्टी और मलबे में दब गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. मिट्टी में दबे चारों मजदूरों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में दो सगे भाई रति राम और महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आशाराम और राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मेरठ: अमन बनकर शाकिब ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया, भांडा फूटने पर मार डाला