इटावा लायन सफारी में शेर के बाद दो शेरनी भी मिली कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में रखा गया
इटावा लायन सफारी में एक शेर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दो शेरनी भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. दोनों शेरनियों को आइसोलेट कर दिया है. फिलहाल उनका इलाज शुरू कर दिया गया है.
![इटावा लायन सफारी में शेर के बाद दो शेरनी भी मिली कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में रखा गया Two lionesses have tested positive for COVID 19 at Etawah Safari Park इटावा लायन सफारी में शेर के बाद दो शेरनी भी मिली कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में रखा गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/19/c2c90fd381a1226f67404ffc364799e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इटावा. यूपी के इटावा स्थित लायन सफारी में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लायन सफारी का एक शेर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दो शेरनी भी संक्रमित मिली हैं. दोनों शेरनियों को आइसोलेट कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. इटावा सफारी पार्क के निदेशक ने इसकी जानकारी दी है.
इससे पहले भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली (आईवीआरआई) में हुई जांच में लायन सफारी का शेर कोरोना संक्रमित मिला था.
Two lionesses have tested positive for COVID-19 at Etawah Safari Park. Both of them have been kept in isolation: Director, Etawah Safari Park
— ANI UP (@ANINewsUP) May 8, 2021
आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक डॉ केपी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इटावा के लायन सफारी से 14 शेर-शेरनी के 16 नमूने आईवीआरआई के बीएसएल-3 प्रयोगशाला में में जांच के लिये आये थे. सिंह ने बताया कि गुरुवार को हुई आरटीपीसीआर जांच में एक शेर कोरोना संक्रमित मिला है. उन्होंने संभावना जतायी की कि जल्द ही कानपुर समेत अन्य चिड़ियाघर से भी शेर, बाघ और समेत अन्य जंगली जानवरों के नमूने कोरोना जांच के लिए आएंगे.
ये भी पढ़ें:
UP Coronavirus: जानवरों में भी फैला संक्रमण, कोरोना पॉजिटिव मिला इटावा लायन सफारी का शेर
Coronavirus In UP: सामने आए 28076 नए केस, 24 घंटे में 372 लोगों की हुई मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)