बागपत. पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही शराब की तस्करी के मामले भी बढ़ गए हैं. शराब की तस्करी के लिए अपराधी एंबुलेंस का सहारा ले रहे हैं. बागपत में पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गोली से एक तस्कर घायल भी हुआ है.
दरअसल, बीती रात पुलिस ने हरियाणा से एंबुलेंस के जरिए लाई शराब की 50 पेटी को बरामद किया था. पुलिस ने इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी की निशानदेही पर जब पुलिस यमुना खादर गई तो वहां मौजूद अन्य आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस की गोली से तस्कर घायल हो गया.
बता दें कि यूपी-हरियाणा बॉर्डर स्थित बागपत कोतवाली क्षेत्र की निवाड़ा पुलिस चौकी पर कल रात लगभग दो बजे पुलिस और आबकारी की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान हरियाणा के सोनीपत जनपद की ओर से आई एंबुलेंस को पुलिस ने रोक लिया. तलाशी लेने पर उसमें शराब की 50 पेटी बरामद हुई. आरोपी ने बताया कि यह शराब वह सोनीपत से तस्करी कर ला रहा है जबकि उसका दूसरा साथी यमुना खादर में तस्करी की शराब के साथ छिपा हुआ है.
पुलिस आरोपी को साथ लेकर यमुना खादर में दूसरे तस्कर को गिरफ्तार करने गई तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिसके बाद पुलिस की जबावी फायरिंग में दूसरा आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल आरोपी सिकंदर सिंह दिल्ली का निवासी है. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने सिकंदर के साथी संदीप शर्मा निवासी बिहार को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से तमंचा, कारतूस, खोखा और एंबुलेंस में 50 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की है.
ये भी पढ़ें: