UP Road Accident: प्रयागराज में कोहरे और धुंध का कहर देखने को मिला. दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. परीक्षा देने जा रहे दो युवकों की बाइक हंडिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई. हादसे में दोनों परीक्षार्थियों की जान चली गई. मृतकों की पहचान अश्विनी पटेल और शिवम पटेल के रूप में हुई है. अश्विनी पटेल और शिवम पटेल बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने मिर्जापुर देने जा रहे थे.


दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत


दूसरी घटना भी हंडिया थाना क्षेत्र में उपरदहा स्थित भारत पेट्रोल पंप के सामने हुई. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार की भिड़ंत खड़ी बस से हो गई. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो घायल लोगों में कार का ड्राइवर संजय कुमार भी शामिल है. कार में सवार मरनेवाले की पहचान 45 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है. बस से नीचे उतरी महिला के भी कार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई.


गंभीर रूप से घायलों को डॉक्टरों ने किया रेफर


बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही थी. भारत पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार को बचाने की कोशिश में तेज कार के ड्राइवर ने खड़ी बस को टक्कर मार दी. हादसे में बस से उतरी महिला विभा अग्रवाल की मौत हो गई. बुजुर्ग महिला देहरादून की रहने वाली थी. हंडिया पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. डॉक्टरों घायलों की हालत को देखते हुए स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.


UP News: देवबंद के युवक ने लिखा- बहुत जल्द होगा दूसरा पुलवामा, एक्शन में आई पुलिस, आरोपी से हुई पूछताछ