मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी जहां उसने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर ठग गिरफ्तार किये। गैंग ने 'सारू अलायन्ज लिमिटेड ' कंपनी के बैंक खाते से एक करोड़ 70 लाख निकाले थे। शातिर ठगों से कई बैंकों की चेक बुक अलग-अलग नामों की, अलग-अलग नामों के दर्जनों एटीएम कार्ड बरामद किये हैं।
दरअसल यह गैंग बड़ा शातिर है। ये मोबाइल नंबर को हैक कर लोगों के खातों से मोटी रकम निकाल ठगी करता था। कुछ समय पहले इस गैंग ने मेरठ की एक नामी कंपनी से मोबाइल हैक कर खाते से मोटी रकम निकाली थी। जिसकी शिकायत कंपनी मालिक ने सदर बाजार पुलिस से की थी पुलिस ने छानबीन शुरू करती हुई शातिर गैंग तक पहुंची। पुलिसिया पूछताछ में दोनों ठगों ने ठगी करने का तरीका पुलिस को बताया।
यह गैंग केवल बैंक से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देता था फिलहाल पुलिस ने 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके बैंक खातों को सीज कर गैंग के बाकी ठगों की तलाश में जुट गई है। एसएसपी नितिन तिवारी ने लोगों से इस शातिर गैंग से सतर्क रहने की अपील की है।
अभी तक पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दो लोगों का अकाउंट्स का इस्तेमाल घटना में हुआ था। जिससे पैसे का ट्रांसफर हुआ था, उस पैसे का पता लगाया गया है। कुछ पैसा इनको दिया गया। अभी गैंग के काफी सदस्य हैं, जिनकी गिरफ्तारी अभी बाकी है। यह मोबाइल नंबर से संबंधित एप्लीकेशन देते थे, उस मोबाइल नंबर की जो बैंक से कनेक्ट होता था और उस एप्लीकेशन की मदद से यह दूसरा नंबर सिम एलॉट करा लेते थे जिसका नंबर के मालिक को पता नहीं होता था। उस नई सिम की साथी यह बैंक अकाउंट में काफी तब्दीली कर देते थे फिर घटना को अंजाम देते थे। कुछ चीजें अभी गोपनीय है जिनका सही समय पर खुलासा किया जाएगा।