Sonbhadra News: चोरी के आरोप में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, गांव वालों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप
Sonbhadra News: यूपी में सोनभद्र में कथित चोरी के घटना को लेकर दो युवकों की बुरी तरह पीटा गया. दोनों युवक की हालत नाजुक है, जिनका इलाज चल रहा है.
Sonbhadra News: विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुअरिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे दोहरीकरण में इलेक्ट्रिक कार्य करा रही कंपनी के लोगों ने बीती रात लगभग 2 बजे चोरी के आरोप में दो युवक शिवगोपाल पुत्र विजयमल निवासी जरहा थाना बीजपुर सोनभद्र तथा देवीदयाल पुत्र रामप्यारे निवासी सियरसोती थाना बीजपुर सोनभद्र को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया.
दोनों युवक बुरी तरह घायल
सूचना पर पहुची विंढमगंज पुलिस ने दोनों युवकों की हालत गंभीर देख तत्काल इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया, और कंपनी के ठेकेदार सहित 8 लोगों को पूछताछ के लिए थाना ले गई है. कंपनी के ठेकेदार पप्पू सिंह ने बताया कि, कंपनी के गोदाम से रात 2 बजे चार की संख्या में लोग आये और तांबे का वायर काटने लगे, अन्य सामान भी चोरी करने लगे तो आवाज सुनकर गोदाम पर कार्यरत गार्ड गुड्डू ने शोर मचाया, तो हम लोग मौके पर पहुच गये और लोगों को दौड़ाने लगे, इसी दौरान दौड़ने में दो लोगों को चोट आई हैं और दो लोग फरार हो गए हैं. मारपीट नहीं की गई है, लेकिन ग्रामीण उदय शर्मा, ओमप्रकाश, राजू, ज्ञानचंद, जोगेन्द्र सहित अन्य लोगों ने बताया कि उक्त दोनों लोगों को चोरी के इल्जाम लगाकर मनबढ़ ठेकेदार व उनके गुर्गें ने पूरी तरह से कानून अपने हाथ मे लेकर बुरी तरह से पीटकर जानलेवा हमला किया है.
गांववालों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि, ठेकेदार के मुताबिक, एक युवक को घिवही में दौड़ा कर पकड़ा गया हैं और दूसरा युवक को महुअरिया में, लेकिन सबसे बड़ी बात यह हैं कि ग्राम पंचायत महुली के महुअरिया में दोनों घायल युवकों को रात में बिफन बियार के घर के पास रख दिया गया जबकि दोनों की हालत नाजुक थी. हम ग्रामीण सुबह टहलने निकले तो देखा कि, खून से लथपथ बेहोश स्थिति में पड़े. ये देखकर विंढमगंज पुलिस को सूचना दी. इस घटना से आस पास दहशत फैला हुई है कि, युवकों को घायल करके महुअरिया बस्ती में रख दिया गया था. अगर कोई अनहोनी हो जाती तो ग्रामीण भी पकड़े जाते. ग्रामीणों ने इस घटना की जांच कर दोषयों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है. वहीं, विंढमगंज प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि, मामला संज्ञान में आया है. दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में इलाज चल रहा हैं और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ व जांच के बाद जैसा होगा कार्रवाई की जायेगी.
एसपी का बयान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, महुअरीया रेलवे स्टेशन पर कार्य चल रहा है, जिसका सामन स्टेशन पर पडा हुआ है. रात मे दो लोग चोरी के नियत से आये और कॉपर के तार व अन्य सामग्री चुराने लगे. गार्ड ने देखा तो शोर मचाया. कुछ लोग इकठ्ठे हो गये और मारपीट हुई. घायल को उन्हीं लोगों द्वारा अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. तहरीर के मुताबिक कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें.
Ayodhya Flood: उफनाई सरयू खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन ने खाली कराए गांव, अलर्ट जारी