नोएडा: ठेले से बाइक टकराने पर बदमाशों ने खोया आपा, 15 साल के छात्र की कर दी हत्या
नोएडा में दो युवकों की पिटाई में घायल 15 वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![नोएडा: ठेले से बाइक टकराने पर बदमाशों ने खोया आपा, 15 साल के छात्र की कर दी हत्या two man beaten to death a 15 year old boy in noida accused arrested नोएडा: ठेले से बाइक टकराने पर बदमाशों ने खोया आपा, 15 साल के छात्र की कर दी हत्या](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/22153633/Noida.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां मामूली सी बात पर बाइक सवार युवकों ने 15 साल के छात्र की पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों की बाइक ठेले से टकरा गई थी. इसी बात से नाराज आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी.
ये मामला नोएडा फेस 2 इलाके का है. मृतक का नाम रोहित था और वो 8वीं कक्षा का छात्र था. रोहित ग्रेटर नोएडा के हल्दोनी इलाके का रहने वाला था. रोहित अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अपनी मां के साथ सब्जी का ठेला लगाता था. बताया जा रहा है शुक्रवार को रोहित नया गांव इलाके में सब्जी बेच रहा था. बाइक पर सवार दो युवक उससे सब्जी लेने आए थे. इसी दौरान युवकों की बाइक रोहित के ठेले से लग गई. इसको लेकर रोहित और बाइक सवारों में बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि बाइक सवार रोहित को पीटने लगे. उस दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया जिसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए.
थाना फेस-2 नोएडा। जानलेवा हमले के 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा व मोटर साइकिल बरामद।@Uppolice pic.twitter.com/4g25X2a1zm
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) December 21, 2020
दिल्ली के अस्पताल में तोड़ा दम घटना के कुछ देर बाद रोहित अपने घर की तरफ जाने लगा. इसी दौरान दोनों आरोपी आए और डंडे से उसे पीटने लगे. डंडे से रोहित के सिर में चोटें आई. गंभीर हालत में रोहित को भंगेल में कम्युनिटी सेंटर में ले जाया गया, जहां से नोएडा जिला अस्पताल रेफर किया गया. रोहित की हालत और ज्यादा बिगड़ने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई.
दो आरोपी गिरफ्तार वहीं, मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल डंडा और बाइक को बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:
2022 चुनाव: यूपी में AAP की आमद से पहले सियासी नफा-नुकसान की चर्चा शुरू
शिवपाल यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर फूंका बिगुल, बोले- सपा के साथ विलय करने का समय गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)