यूपी: शामली में कैश लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में दो घायल
शामली में बैंक कर्मचारी से कैश लूटकर भाग रहे तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए. एक लुटेरा भागने में कामयाब रहा.
मुजफ्फरनगर. यूपी के शामली जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घालय भी हुए हैं. हालांकि एक बदमाश इस दौरान फरार होने में कामयाब रहा. तीनों बदमाश लुटेरे बताए जा रहे हैं
शामली के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जिले के थाना भवन क्षेत्र में एक चीनी मिल के पास तीन हमलावर मोटरसाइकिल पर आए थे. तीनों बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मचारी अजय से 90 हजार रुपये कैश लूट लिया था. उन्होंने बताया कि अजय से उस समय लूटपाट की गई जब वह गांव में रुपये इकट्ठा कर लौट रहा था.
पुलिस ने लुटेरों को घेरा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे लुटेरों को घेर लिया था. जिसके बाद मुठभेड़ हो गई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आरोपी आलिम और फारूक गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि तीसरा आरोपी वसीम मौके से भाग गया.
ये भी पढ़ें: