Dengue in Firozabad: फिरोजाबाद में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, 24 घंटे में दो बच्चों की मौत, 54 पहुंचा आंकड़ा
Dengue In Firozabad: फिरोजाबाद में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे में दो और बच्चों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 54 तक पहुंचा.
Death Toll rises in Firozabad: फिरोजाबाद में वायरल बुखार (Viral Fever) का कहर जारी है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMO) डॉ दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि, पिछले 24 घंटे में दो और मौतें (Two Death) हुई हैं, जिससे अब मृतकों की संख्या 54 हो गई है. वहीं, इस समय 428 बच्चे बुखार पीड़ित मेडिकल कॉलेज (Mecical college) में भर्ती हैं.
जिला प्रशासन ने शुरू किया जागरुकता अभियान
अभी तक डेंगू के मच्छर से न तो निजात मिली है और ना ही मरीजों की संख्या कम हुई है. वहीं, अब जिला प्रशासन लोगों में जागरूकता अभियान चला रहा है. छात्र-छात्राओं का सहयोग लेकर घर-घर में डेंगू मच्छर से बचाव के उपाय क्या-क्या हो सकते हैं, इसके पंपलेट गलियों गलियों और घरों में बांटे जा रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने आज एक जन जागरूकता रैली भी सुभाष तिराहे से निकाली जिसमें जिलाधकारी चंद्र विजय सिंह, मुख्य चिकित्सा, डॉक्टर दिनेश कुमार प्रेमी, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड, नगर निगम महापौर नूतन राठौर, सहित जिले के सारे बड़े अधिकारी मौजूद रहे.
फॉगिंग, एंटी लारवा का छिड़काव
इस महा अभियान की शुरुआत में अब हर गली में फॉगिंग कराई जा रही है, तथा एंटी लारवा का छिड़काव शुरू कर दिया है. मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन स्वास्थ्य महकमा तथा लखनऊ सरकार बेहद चिंतित है. अब देखना यह है कि इस जन जागरूकता अभियान से कितनी रोगियों की संख्या में कमी आएगी.
मृतकों की संख्या 54 हुई
फिरोजाबाद जिले के सीएमओ डॉक्टर दिनेश कुमार प्रेमी, ने कहा कि, सस्पेक्टेड बुखार से मृतकों की संख्या 54 हो गई है. वहीं, अब वायरल बुखार पर काबू पाने के लिए सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं.
रोकथाम के लिए निगरानी समिति
वहीं, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह जिलाधकारी ने कहा कि, जनपद में जिस तरह वायरल और डेंगू फैला है उसकी रोकथाम के लिए निगरानी समिति बना दी गई है. जहां से यह लोग क्षेत्र में जाकर एंटी लारवा फॉगिंग करा कर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं. आज शहर में जितने भी फॉगिंग मशीन है और उनको एक साथ रवाना किया है, ताकि शहर में वृहद स्तर पर ये अभियान हो और एंटी लारवा का छिड़काव हो रहा है. इसमें एंटी लारवा के अलावा फागिंग की सारी मशीन भी निकालकर जिस जिस एरिया अफेक्टेड है वहां पर पर जाएंगी.
साथ ही सभी एसीएमओ उनके साथ में आशा, छात्र छात्रायें अपने इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और जहां जहां भी प्रभावित क्षेत्र हैं वहां पर छिड़काव कराया जा रहा है. छात्र-छात्राओं को भी इस अभियान में जोड़ा है कि, वह अपने अपने इलाकों में जाएं और लोगों से सचेत रहने तथा गंदे पानी, कूलर से पानी, मटकों में पानी और साफ सफाई के लिए लोगों को जागरूक करें.
ये भी पढ़ें.
Uttarakhand Weather: मौसम के हाई अलर्ट ने बढ़ाई मुश्किलें, एक हफ्ते फिर से बरसेगी आफत