सोनभद्र, एबीपी गंगा। लॉकडाउन के चलते यूपी में अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है. प्रवासी मजदूरों में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को सोनभद्र जिले में दो और मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में अब तक तीन मामले कोरोना पॉजिटिव के मिल चुके हैं. इससे पहले 10 मई को भी एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिले में कोरोना संक्रमितों में से दो बहराइच जिले के सगे भाई हैं जबकि तीसरा शख्स फिरोजाबाद का रहने वाला है. बतादें कि जिले में 8 मई को गुजरात के मेहसाना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा कुछ मजदूर यहां पहुंचे थे, जिन्हें क्वारंटीन कर दिया गया था.


मुख्य चिकित्साधीक्षक ने बताया कि सोनभद्र में 8 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1046 मजदूर आये थे, जिनमें चार मजदूरों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था और उन्हें क्वारंटीन किया गया था. आज भी दो मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब इन दोनों को मंडलीय स्तर पर मिर्जापुर में बने कोविड अस्पताल भेजा जाएगा। एक मरीज को पहले ही मिर्जापुर भेजा जा चुका है.


ग्रीन जोन है सोनभद्र
सोनभद्र जिला चार प्रान्तों की सीमाओं से लगा हुआ है और अभी तक ग्रीन जोन में सोनभद्र शामिल रहा है. जिले में कुल 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. सोमवार को दो श्रमिकों की रिपोर्ट पहले निगेटिव आयी थी, जिसे फिर जांच के लिए भेजा गया तो वह आज पॉजिटिव आयी है.