UP Honor Killing: गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहनौन गांव में 'ऑनर किलिंग' का मामला सामने आया है. प्रेमी 18 वर्षीय प्रेमिका से मिलने रविवार देर रात गया था. दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद परिवारजनों का गुस्सा भड़क उठा. आरोप है कि भाई और पिता ने 18 वर्षीय सतीश चौरसिया और आरती को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेमी का शव गन्ने के खेत में चारपाई से छिपा दिया और प्रेमिका का अंतिम संस्कार सोमवार को अयोध्या में कर दिया. सतीश चौरसिया के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई.
परिवारजनों ने प्रेमी और प्रेमिका को दी मौत
काफी खोजबीन के बाद सतीश का पता नहीं चलने पर परिजनों ने धानेपुर थाने में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. आज मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल से खुलासा हुआ कि सतीश चौरसिया प्रेमिका से बात करने के बाद रविवार रात में मिलने गया था. मौके से पुलिस ने प्रेमी के शव को चारपाई समेत बरामद किया है. प्रेमिका के पिता और भाई को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है. गोंडा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के मेहनौन गांव में कल सतीश नामक युवक के घर से लापता होने की सूचना मिली थी. सूचना पर तत्काल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की. जांच के लिए धानेपुर पुलिस गांव में गई.
कॉल डिटेल ने खोला 'ऑनर किलिंग' का राज
पूछताछ में पता चला कि सतीश परिचित दोस्त से मिलने के लिए रात में गया था. घर पर माता-पिता और भाई ने दोनों को देख लिया था. गुस्से में भाई और पिता ने दोनों की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में दोनों आरोपियों जुर्म को कबूल लिया. आरोपियों की निशानदेही पर घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर गन्ने के खेत से प्रेमी का शव बरामद कर लिया गया है. पंचायतनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी है. प्रेमिका का शव नहीं मिलने की वजह अयोध्या में अंतिम संस्कार करना है. परिजनों ने अंतिम संस्कार करने को कबूल कर लिया है. धानेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों से आगे भी पूछताछ जारी रहेगी.