Kaushambi News: कौशांबी में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां के एक परिषदीय विद्यालय में दो सगे भाइयों ने कई वर्षों पहले अपनी मृत बहन की पक्की कब्र का निर्माण कर दिया. मामले की जानकारी हुई तो अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद हेड मास्टर ने कब्र को हटवा दिया. पुलिस ने दोनों के भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. यह मामला इन दिनों सुर्खियों में है.


पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढा गांव के बाहर परिषदीय विद्यालय बना हुआ है विद्यालय में गांव के तमाम बच्चे पढ़ाई करते हैं. शनिवार से सोमवार तक जन्माष्टमी एवं अन्य त्योहारों की वजह से विद्यालय बंद था. जिसका फायदा गांव के हाशिम एवं कासिम ने उठाया. दोनों भाइयों ने राजमिस्त्री एवं लेबरों के माध्यम से कई वर्षों पहले मृत अपनी बहन की कब्र को विद्यालय की चारदीवार फांदकर पक्की बनवा दिया. 


हेडमास्टर ने कब्र को हटवाया
जब मंगलवार को विद्यालय खुला तो वहां का नजारा देख हेड मास्टर राजकुमार वर्मा सहित स्टाफ एवं छात्रों की आंखें फटी की फटी रह गई. कब्रिस्तान देख बच्चे डर गए. कुछ बच्चे तो अपने घरों के लिए रवाना हो गए जानकारी करने पर पता चला कि गांव के ही हाशिम एवं कासिम ने बाउंड्री वॉल क्रॉस कर कब्रिस्तान बनवा दी है. हेड मास्टर ने इसकी शिकायत बीएसए समेत पश्चिमशरीरा पुलिस से की. 


जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. मंझनपुर एसडीएम आकाश सिंह एवं बीएसए पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. हेडमास्टर राजकुमार ने आनन-फानन में कब्र को हटवाया. अफसरों के निर्देश पर आरोपी हाशिम और काशिम पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि विद्यालय बनने से पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों की कब्रिस्तान थी. इस जमीन पर सरकारी स्कूल का निर्माण कर दिया गया. अब सवाल है कि यदि इस जमीन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की कब्रिस्तान थी तो राजस्व विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग ने किस तरीके से जांच पड़ताल की है.


क्या बोलें अधिकारी?
कौशांबी क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाना अंतर्गत आषाढ़ा गांव के एक सरकारी स्कूल में कुछ लोगों द्वारा कब्र बनाई जा रही थी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई है. प्रधानाध्यापक के द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है. उसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है. जो आरोपी हैं उन्हें हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है. कब्र को हटा दिया गया है.


ये भी पढ़ें: यूपी में Facebook, X, Instagram और YouTube यूजर्स के लिए बड़ी खबर, किया ये काम तो होगी उम्रकैद!