आगरा, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज ने दो और मरीजों को कोराना पॉजिटिव होने के पुष्टि की। मंगलवार को 296 सैंपल की जांच की गयी थी, आज इनकी जांच रिपोर्ट सामने आयी है। ये दोनों मरीज आगरा के हैं। इनमें एक 32 वर्षीय महिला और 12 वर्ष की बालिका है। दोनों एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 65 हो गयी है, इनमें 38 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने इसकी पुष्टि भी की है। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 334 तक पहुंच गयी है।


डीएम ने कहा कि प्रशासन अलर्ट पर है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान और सख्ती बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आगरा के 65 में से 57 सक्रिय मामले हैं। साथ ही 11 ऐसे मामले हैं जो हाल ही में विदेश यात्रा कर लौटे हैं।


गौरतलब है कि बीते मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 332 पहुंच चुकी है और अब भी ये आंकड़ें लगातार बढ़ते दिखाई दे रहें हैं, 332 में से आधे से ज्यादा मरीज तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं। साथ ही प्रदेश में कोरोना के चलते तीन लोगों की मौत हो चुकी है, 332 में से 27 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, अब तक 6693 सैंपल भेजे गए हैं, जिनमे 144 की रिपोर्ट आना बाकी है, कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 62 मामले आगरा में है, नोएडा में 58, मेरठ में 35 कोरोना पॉजिटिव,गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 24, शामली में 17, सहारनपुर में 13 कोरोना पॉजिटिव, फ़िरोज़ाबाद- वाराणसी में 9, कानपुर बुलंदशहर, बस्ती व सीतापुर में 8-8 कोरोना पॉजिटिव,बरेली, महाराजगंज में 6-6 कोरोना पॉजिटिव, गाजीपुर में 5-5 कोरोना पॉजिटिव,लखीमपुर खीरी,आज़मगढ़ व हाथरस में 4-4 कोरोना पॉजिटिव,जौनपुर, हापुड़, बागपत,प्रतापगढ़ में 3-3 कोरोना पॉजिटिव,पीलीभीत,बाँदा, मिर्जापुर, रायबरेली, मथुरा में 2-2 कोरोना पॉजिटिव,मुरादाबाद, हरदोई, शाहजहाँपुर, बाराबंकी, औरय्या, कौशाम्बी, बिजनौर, प्रयागराज, बदायूं में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस मिलें है।