एक्सप्लोरर
Advertisement
शामली में मिले दो नए कोरोना केस प्रवासियों से जुड़े, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9 हुआ
शामली में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से मिले में हड़कंप मच गया है. दोनों संक्रमित मरीजे प्रवासी हैं, जो महाराष्ट्र से लौटे थे. अब जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा नौ हो गया है.
शामली: यूपी के शामली जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को शामली में दो नए कोरोना पाॅजिटिव केस मिले हैं. जिन लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है, वे दोनों प्रवासी मजदूर हैं, जो महाराष्ट्र से शामली आए थे. जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही क्वारंटाइन किया हुआ था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों कोरोना संक्रमितों को झिंझाना के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया है.
शामली में कोरोना के नए मामलों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. दोनों प्रवासी मजदूरों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन अब दोनों संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित करने में जुट गया है. शामली में अब कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 9 हो गई है.
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि दो प्रवासी मजदूरों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ये दोनों महाराष्ट्र से लौटे थे. जो पहले से ही क्वारंटाइन थे. इनके रैंडम सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. दोनों पाॅजिटिव मरीजों को झिंझाना के कोविड-19 अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. अब दोनों संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement