Dengue cases in Gonda: गोंडा जिले में दो नए डेंगू (Two New Dengue Cases) मरीज की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अक्टूबर माह में 9 डेंगू के मरीज (9 Dengue patient) मिल चुके हैं और जिला अस्पताल सहित पूरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 100 से अधिक वायरल फीवर के केस आ रहे हैं, जिससे डॉक्टर प्रतिदिन उनका समुचित जांच के बाद मेडिकल किट उपलब्ध करा रहे हैं. जनवरी माह से अक्टूबर माह के बीच जिले में 36 डेंगू मरीज मिल चुके हैं, जिला स्वास्थ्य विभाग डेंगू मरीज के लिए 100 वार्ड का डेंगू वार्ड का निर्माण करवा दिया है, तो दूसरी तरफ चिल्ड्रन वार्ड में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. छोटे बच्चे को लगातार वायरल फीवर, सर्दी जुखाम अन्य बीमारियों की समस्या बनी हुई है, जिनका जिला अस्पताल के पीकू वार्ड व चिल्ड्रन के वार्ड में इलाज चल रहा है.


10 बेड का अलग डेंगू वार्ड


वहीं, पूरे मामले पर एबीपी गंगा से खास बातचीत करते हुए स्वास्थ्य विभाग के मुखिया राधेश्याम केसरी का कहना है कि, इस महीने में डेंगू के कुल 9 मरीज सामने आए हैं, जिसमें डेंगू के 2 नए केस शुक्रवार को आए हैं. यहां पर डेंगू के लिए एक अलग वार्ड 10 बेड का बनाया गया है. बेड पर मच्छरदानियां भी लगाई गई हैं. डेंगू के मरीज आने पर मरीजों को भर्ती किया जाता है और उनका इलाज किया जाता है. अगर जनवरी-मार्च से जोड़ा जाए तो अब तक जिले में डेंगू से 36 केस सामने आ चुके हैं.


फॉगिंग और दवा का छिड़काव किया जा रहा है


अगर वायरल फीवर की बात की जाए तो जनपद में प्रतिदिन 100 केस वायरल फीवर के आ रहे हैं. जिस गांव या शहर में डेंगू के मरीज मिलते हैं, वहां पर फॉगिंग की जाती है और नगर पालिका प्रशासन से तालमेल कर फॉगिंग करवाई जाती है, इसके अलावा नगर पालिका और जिला पंचायत राज विभाग को सूचना दी जाती है, उनके द्वारा बनाई गई टीम गांव-गांव जाकर दवा छिड़काव का काम करते हैं.



ये भी पढ़ें.


UP Election: मायावती ने की मतदान से पहले सर्वे पर रोक लगाने की मांग, कहा- चुनाव आयोग को लिखूंगी चिट्ठी