यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की जांच कर रहे अधिकारियों को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत
यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक की टक्कर में वाणिज्य कर विभाग के दो अधिकारियों की मौत हो गई. इस हादसे में सात गंभीर रूप से घायल भी हो गए.
मथुरा. यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. नौहझील थाना प्रभारी सदुवन राम गौतम ने बताया कि यह हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे के किमी संख्या 60 के दायरे में हुआ. हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है तथा ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार हादसा तब हुआ बुधवार देर रात आगरा से आई वाणिज्य कर विभाग की टीम नोएडा जाने वाले मार्ग पर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान मथुरा से आ रहा कागज व गत्तों से भरा एक ट्रक उनपर चढ़ गया. वहीं, गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना जेवर प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर जनपद मथुरा के नौझील थाना क्षेत्र में बीती रात वाणिज्य कर अधिकारी कर चोरी रोकने के लिए वाहनों की जांच कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि संयुक्त आयुक्त मनोज त्रिपाठी, सहायक आयुक्त विजय कुमार, वाणिज्य कर अधिकारी वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल किशोर शुक्ला आदि एक गाड़ी को रोककर जांच कर रहे थे कि तभी एक ट्रक ने वाणिज्य कर अधिकारियों तथा उक्त गाड़ी को टक्कर मार दी.
सात गंभीर रूप से घायल
सिंह ने बताया कि इस घटना में त्रिपाठी सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मनोज त्रिपाठी की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया. इस घटना में सीपीओ वीरेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल किशोर शुक्ला की मौत हो गई है तथा त्रिपाठी समेत पांच घायलों की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है.
उन्होंने बताया कि थाना जेवर पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं. घटना की सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक माट धर्मेंद्र चौहान गौतम बुद्ध नगर के जेवर स्थित कैलाश अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि थाना नौझील में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें: