UP Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि टीके से दो लोग डरते हैं. एक- कोरोना वायरस, दूसरा- ये टीका विरोधी लोग. इतना बड़ा सेवा का काम, इतना बड़ा पवित्र काम, सच्चे अर्थ में मानव की जिंदगी बचाने का मानवता का काम. लेकिन ये परिवारवादी बोल रहे हैं कि ये तो भाजपा का टीका है.


पीएम मोदी ने कहा कि सारे वाद-सारे विवाद एक तरफ और राष्ट्रवाद एक तरफ. यूपी के लोगों ने ठान लिया है कि होली आने से पहले 10 मार्च को ही रंगों की होली धूमधाम से मनाएंगे. मुझे उत्तर प्रदेश में भी पहले दूसरे चरण में कईं स्थानों पर जाने का मौका मिला और तीसरे चरण के भी कुछ कार्यक्रम किए. मैं देख रहा हूं कि हर चरण में एक से बढ़कर एक जनता जनार्दन का भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता ही चला जा रहा है. उन्होंने कहा कि फतेहपुर, बुंदेलखंड के इस क्षेत्र में पराक्रम, वीरता लोगों के खून में है. देश का सामर्थ्य बढ़ता देखकर यहां के लोगों का उत्साह और बढ़ जाता है. लेकिन ये जो यूपी के घोर परिवारवादी हैं, उन्हें देश का पराक्रम कभी अच्छा नहीं लगा.


सरकार गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है- मोदी
मोदी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार पिछले 2 सालों से गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है. दुनिया के बड़े बड़े देश अपने नागरिकों के लिए इतनी व्यवस्था नहीं कर पाए. धनी और संपन्न देश भी वो काम नहीं कर पाए, जो भारत ने करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड वैक्सीन लगा ली है तो ये लोग बोलते हैं कि सरकार टीके के पीछे इतना पैसा क्यों खर्च कर रही है. लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सरकार ने पैसे खर्च करने चाहिए या नहीं? परिवारवादी लोगों को टीके से भी समस्या है, मोदी और योगी से भी समस्या है.


ये भी पढ़ें- 


UP Election 2022: करहल में बोले अखिलेश यादव- बीजेपी के बूथ पर भूत नाचेंगे, वोट डालने वाले नहीं मिलेंगे


UP Election 2022: यूपी चुनाव में पहली बार प्रचार मैदान में उतरे मुलायम सिंह यादव, कहा- सरकार नौकरी नहीं दे सकती तो कम से कम...