UP: निजी विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Agencies
Updated at:
07 Sep 2021 08:36 AM (IST)
Hapur News: निजी विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट और डिग्री बनाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से फर्जी डिग्री बनाने का सामान बरामद हुआ है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
NEXT
PREV
Published at:
07 Sep 2021 08:34 AM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
Two People Arrested in Hapur: यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस ने निजी विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट और फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने निजी विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री व डिप्लोमा बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीतापुर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
पुलिस ने आरोपियों की पहचान शिवम पांडेय और अमरेश के रूप में की है. दोनों प्रदेश के सीतापुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से कंप्यूटर, दो मॉनीटर, तीन मोबाइल, मोनाड यूनिवर्सिटी की पांच जाली अंक पत्रिकाएं ,11 स्टाम्प व अन्य सामान बरामद हुआ है.
20 हजार में बेचते थे डिप्लोमा
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि मोनाड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर आरोपी डिग्री और कंप्यूटर डिप्लोमा बेचते थे. भूकर के मुताबिक, पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे कंप्यूटर केओ-लेवल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट पांच से 20 हजार रुपये में बेचते थे. पुलिस ने फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: आज अयोध्या पहुंचेंगे असदुद्दीन ओवैसी, रुदौली विधानसभा पर शेर अफगन को बनाया उम्मीदवार
UP Election 2022: आज लखनऊ में BSP के प्रबुद्ध वर्ग विचार सम्मेलन का होगा समापन, मायावती करेंगी संबोधित