लखनऊ, आईएएनएस। कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के लगातार बढ़ते खौफ के बीच यूपी से भयानक खबर आई है। दरअसल, प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों ने कोरोना वायरस के संदेह में खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी की घटनाएं हापुड़ और बरेली जिले की हैं।
पिलखुवा में गर्दन रेतकर दी जान
पिलखुवा में एक युवक ने गर्दन रेतकर आत्महत्या कर ली है। स्थानीय लोगों के अनुसार पिलखुवा निवासी सुशील को कई दिन पहले बुखार आया था। सुशील इसका मोदीनगर में इलाज करा रहा था, लेकिन बुखार न उतरने और गले में इंफेक्शन होने पर उसको शक हो गया। जिसके बाद वह सरकारी अस्पताल भी गया था जिससे युवक डिप्रेशन में पहुंच गया। इसी कारण उसने अपने दोनो बच्चों और पत्नी को अलग कमरे में सुला दिया। सुशील ने रात को कमरे में गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सुशील के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में खुदकुशी की वजह कोरोना वायरस बताई गई है। युवक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बरेली में मालगाड़ी से कटकर दी जान
बरेली में खुदकुशी का दूसरा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शख्स को कई दिनों से बुखार था। एक रेलवे कर्मचारी के अनुसार युवक जंक्शन पर आया उसने कहा भी कि मुझे कोरोना है। मुझे बचा लो। जब तक उस पर किसी का ध्यान पहुंचता तब तक युवक ट्रैक पर लेट गया, इसी बीच मालगाड़ी आ गई। जब तक लोग उसे बचाने दौड़े। उसके पेट के ऊपर से मालगाड़ी का पहिया चढ़ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने दोंनों घटनाओं पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है।