बांदा, एबीपी गंगा। जिले के बबेरू कोतवाली इलाके में आसमान से गिरी बिजली कहर बनकर टूटी है। अड़ौली बस अड्डे के पास बने प्रतीक्षालय में आकाशीय बिजली के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। बिजली का कहर इतना जबरदस्त था कि इसमें आठ लोग घायल भी हुए हैं। हादसे के समय जिले में जोरदार बारिश भी हो रही थी। मृतकों की पहचान 65 वर्षीय केशनिया और 20 वर्षीय रविकरण के रूप में हुई है। केशनिया परसौली गांव के रहने वाले थे जबकि रविकरण दतौरा गांव के निवासी थे। वहीं, घायलों में सोहन, रमाकांत, कमलेश, शिरोमन और दादूराम यादव की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को कमासिन सड़क मार्ग के अंड़ौली बस अड्डे में बने यात्री प्रतीक्षालय में बारिश से बचने के लिए दस लोग बैठे थे। तभी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी और दो लोगों की मौत हो गई।


बबेरू के पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं और घटना की जांच की जा रही है।