मुजफ्फरनगर: गम में बदली खुशियां, बेकाबू कार ने कई बारातियों को रौंदा, दो की मौत
मुजफ्फरनगर में बेकाबू कार ने कई बारातियों के रौंद डाला. हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए.
मुजफ्फरनगर. नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात एक शादी की खुशियों में उस वक्त मातम पसर गया जब बेकाबू कार ने कई बारातियों को रौंद दिया. नेशनल हाइवे 58 पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं जिन्हें इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है.
दरअसल, सिखेड़ा थाना क्षेत्र गांव बहादरपुर निवासी अंकुल का विवाह शेरनगर निवासी हेमा के साथ 16 फरवरी को थी. मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून हाइवे पर एक बैंक्वेट हॉल में अंकुल बारात लेकर पहुंचा था. दुल्हन हेमा एक कार में सवार होकर बैंक्वेट हॉल आ रही थी. दुल्हन कार में सनरूफ खोलकर नाच रही थी. लोग शादी के जश्न में डूबे हुए थे. दूल्हा-दुल्हन के परिजन भी हाइवे पर दुल्हन की कार के सामने डांस करने लगे. तभी एक कार आई और दर्जनों बारातियों को कुचल दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. मृतकों में दूल्हे का चचेरा भाई और एक बाराती शामिल है.
कार बरामद, चालक फरार वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है. हालांकि, कार चालक फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: