बरेली: दो बाइक की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत, तीन घायल
बरेली में दो बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बरेली. जिले में होली के दिन भीषण सड़क हादसा हो गया. दो बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने कहा कि मृतकों की पहचान 24 वर्षीय राकेश और 55 वर्षीय मुनीष गिरी के रूप में हुई है.
होली पर रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे बताया जा रहा है कि राकेश और मुनीष होली के मौके पर अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया. पुलिस ने बताया कि राकेश, शंकर लाल और अवधेश एक मोटरसाइकिल पर थे और मुनीश और अमित दूसरे दोपहिया वाहन पर सवार थे.
हादसे में तीन लोग घायल पुलिस ने कहा कि शंकर लाल, अवधेश और अमित गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये लोग बाइक तेज गति से चला रहे थे. इसीलिए टक्कर भी जोरदार हुई. पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: