बरेली, एबीपी गंगा। बरेली में सांसद लिखी एक कार का कहर देखने को मिला है। बुधवार सुबह लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे 24 पर सांसद लिखी कार ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद कार सवार लोग कार को वहीं छोड़कर फरार हो गए। खबर के मुताबिक, ये हादसा इज्जतनगर थाना क्षेत्र के डोहरा चौराहे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि कार गाजियाबाद के पते पर रजिस्टर्ड थी।
सीओ पीतम पाल ने बताया कि कार सवार लोग दो गाडियों से थे इसलिए एक्सीडेंट वाली कार छोड़ कर दूसरी कार से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ये पता लगाने में लगी हुई है कि कार कौन से सांसद की है और कार में कौन कौन सवार था
बस-ट्रक की टक्कर में कई बाराती घायल
उधर, सुल्तानपुर में बारातियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई और इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये बारात आजमगढ़ से अयोध्या वापस लौट रही थी हादसा मोतीनगरपुर इलाके में कलावती गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सामने हुआ।