बांदा, एबीपी गंगा। फतेहपुर शहर के सनगांव मोड़ के पास शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तेल के एक टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बहलोलपुर गांव निवासी वीरू (26) और उसके साथी राजन (24) के रूप में हुई है। नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) कपिल देव मिश्रा ने बताया कि वीरबहादुर पटेल उर्फ वीरू शहर के पक्का तालाब में लौह उत्पादन कारखाना चलाता है। वह शुक्रवार को अपने साथी राजन के साथ मोटरसाइकिल से शहर में ही नउवाबाग गया था।


मिश्रा ने बताया कि वहां से वापस लौटते समय उनकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी, जिससे पीछे आ रहे तेल टैंकर से दोनों के सिर कुचल गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । मरने वाले दोनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे। उन्होंने बताया कि इस हादसे की वजह से करीब एक घण्टे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने टैंकर और उसके चालक को पकड़ लिया गया है।


सीओ ने बताया कि टैंकर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्जकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गयी है।