बस्ती. यूपी के बस्ती जिले में कोहरा काल बनकर आया. बालेडीहा गांव के पास तेज रफ्तार बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक व बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.


बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी निजी बस सिद्धार्थनगर जिले के घोशियारी बाजार से लखनऊ जा रही थी. इसी दौरान गैस सिलेंडर लदे ट्रक से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाने का काम शुरू कर दिया.


पांच यात्री गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती भेजा गया है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर वाल्टरगंज और रुधौली थाने की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.


ये भी पढ़ें:



Corona Vaccine: अखिलेश ने ड्राई रन को बताया 'नकली अभ्यास', कहा- सरकार के इंतजामों की खुली पोल


उत्तराखंड: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की फिसली जुबान, नेता प्रतिपक्ष को कहा 'बुढ़िया', सीएम रावत ने मांगी माफी