मुजफ्फरनगर/बिजनौर. उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना वायरस ने दो मरीजों की जान ले ली है. इसके अलावा इसके अलावा जिले में शुक्रवार को 14 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चोपड़ा के अनुसार, जिले में शुक्रवार तक कोविड-19 से संक्रमित 123 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 357 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं.


बिजनौर में 49 मामले सामने आए
वहीं, बिजनौर में शुक्रवार को 49 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय यादव ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात 33 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे एक ही दिन में संक्रमितों की संख्या 49 हो गई. टीमें गांव-गांव और शहरों में घर-घर जाकर लोगों की जांच की रही हैं तथा जरूरी लगने पर तुरंत नमूनें जांच के लिए भेज जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


यूपी: सीएमओ ऑफिस में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 48 घंटे के लिये दफ्तर सील किया गया


यूपी: नेपाली युवक का सिर मुंडवाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त की तलाश में लगी पुलिस की टीमें