अमरोहा, एबीपी गंगा। गजरौला में नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। हाईवे पर तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। जबरदस्त टक्कर से बस पलट गई जिसमें दो की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं।
खबर के मुताबिक, कुछ लोग रामपुर से ब्रजघाट के लिए बस से अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही डीसीएम ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में मौके पर ही चालक और परिचालक की मौत हो गई।
आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को किनारे करवाया जिसके बाद जाम खुला।