Bahraich News: यूपी (UP) के बहराइच (Bahraich) जिले में जंगली जानवरों के हमले की दो अलग-अलग घटनाओं में एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य (Katarniaghat Wildlife Sanctuary) के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) आकाशदीप बधावन ने रविवार को बताया कि भरथापुर गांव निवासी छोटेलाल (30) दोपहर भारत-नेपाल के सीमावर्ती ट्रांस गेरूआ स्थित घने जंगल में किसी काम से गया था. उसी बीच एक जंगली हाथी ने उसे पटक कर मार डाला.
हाथियों के झुंड ने घेरा
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक छोटे लाल मशीन से अपना धान कुटवाने के लिए आज सुबह नेपाल गया था और वहां से धान कुटवाकर लौट रहा था तभी हाथियों के झुंड ने उसे घेर लिया. उन्होंने कहा कि आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
डीएफओ ने क्या बताया
डीएफओ ने बताया कि घटना जंगल के मुख्य इलाके की है, इसलिए परिजनों को मुआवजा देने के विषय में जांच के बाद ही निर्णय लिया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि हमलावर नर हाथी कुछ उग्र प्रवृत्ति का होता है और इंसान को देखते ही हमलावर हो जाता है. भारत नेपाल सीमावर्ती खाता कारीडोर से जंगल के मुख्य हिस्से में इन हाथियों का ज्यादा आवागमन होता है. लम्बे समय से ग्रामीणों को जंगल के इस हिस्से में जाने से बचने की हिदायत दी जाती रही है.
इसके पूर्व, कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के दौलतपुर गांव में शनिवार रात घटित एक घटना में अपने घर से बाहर हैंडपंप पर पानी पी रही नंदिनी (सात) नामक बच्ची को तेंदुआ गन्ने के खेत में खींच ले गया. देर रात बच्ची का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
गांवों में बढ़ी रात की गश्त
बधावन ने बताया कि तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजड़े और कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को अकेले घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है और जंगल से सटे गांवों में रात्रि गश्त बढ़ा दी गयी है.