गोरखपुर. बेलघाट के छितौना गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ है. विवाद के बीच गोलियां भी चली. यही नहीं, दबंगों ने इस दौरान लाठी-डंडे और भाले से भी हमला किया. गोली एक युवक की आंख को छूते हुए निकल गई. हमले में दो लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. वहीं, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर उन्हें जेल भेज दिया है. घायलों का नाम सियाराम और उसका बेटा शत्रुघ्न है.
जमीन और रास्ते को लेकर हुआ विवाद
हमले के पीछे जमीन और रास्ते का विवाद बताया जा रहा है. छितौना गांव में सियाराम सिंह के आवेदन पर लेखपाल पैमाइश करने के लिए आए थे. पैमाइश के दौरान ही चकमार्ग पर अवैध कब्जा किए हुए कई लोग वहां आ गए और सियाराम के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. शत्रुघ्न ने बताया कि आरोपियों ने पिस्टल से उनके ऊपर फायरिंग भी की. इसके अलावा लाठी-डंडों से भी उनके परिवार पर हमला किया. गोली उनकी आंख को छूते हुए निकल गई. दबंगों के हमले में सियाराम सिंह और उनके पुत्र शत्रुघ्न सिंह घायल हो गए.
सीताराम सिंह ने बताया कि हमले के बाद वो घायल होकर अचेत हो गए. इसके बाद उन्हें होश नहीं रहा. उन्होंने बताया कि उनके सिर में काफी चोट लगी है. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रही है.
दो आरोपी गिरफ्तार
सीओ गोला श्याम देव ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सियाराम सिंह की तहरीर पर धनंजय सिंह समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: