उन्नाव. यूपी के उन्नाव जिले में सब्जीवाले की कथित पिटाई से हुई मौत बाद जमकर बवाल हुआ. गुस्साए परिजनों ने पुलिसवालों पर पिटाई का आरोप लगाकर उन्नाव-हरदोई रोड जाम कर दिया. इस दौरान परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर रोष निकाला. इस दौरान भीड़ ने आसपास की दुकानों को भी जबरन बंद करा दिया. परिजन पुलिस के खिलाफ करीब पांच घंटे तक हंगामा करते रहे. परिजनों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई. एसपी के आश्वासन के बाद ही गुस्साए परिजन शांत हुए.


दो सिपाही और होमगार्ड सस्पेंड
उधर, हंगामे के बाद दो सिपाहियों और एक होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की गई है. तीनों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस भी दर्ज किया है. तीनों पर लॉकडाउन के दौरान सब्जीवाले की पिटाई का आरोप है.


क्या बोले अधिकारी?
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना बांगरमऊ में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एक शख्स को पुलिस थाने लेकर आई थी. थाने में उसकी तबीयत खराब हो गई. तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. तीनों को निलंबित किया गया है. मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें:


यूपी: हर गांव और वार्ड में चलेगा कोरोना मुक्त अभियान, अच्छे काम पर पुरस्कार देगी योगी सरकार


प्रयागराज: नगर निगम ने जारी किए 2800 डेथ सर्टिफिकेट, कोरोना की दूसरी लहर में भारी पड़े ये 50 दिन