नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण बड़ा फैसला लिया है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने दो क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ शिवांग शेखर ने बताया, ‘‘आईपीएस अधिकारी सुश्री श्रद्धा नरेंद्र पांडे को ग्रेटर नोएडा द्वितीय एवं पुलिस लाइन का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। वहीं, क्षेत्राधिकारी औद्योगिक सतीश कुमार को दादरी का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है।’’
मालूम हो कि क्षेत्राधिकारी दादरी अवनीश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ग्रेटर नोएडा- 2 अमित किशोर श्रीवास्तव का कुछ समय पहले गैर जनपद तबादला हो गया था। उसके बाद यह दोनों पद रिक्त चल रहे थे।