बहराइच: फखरपुर इलाके में एक हादसे में घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाने वाले पुलिस टीम के दारोगा और सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा दुर्घटना में घायल हुए सात मजदूरों में भी कोरोना वायरस पाया गया है. इस खबर के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बतादें कि 15 मई को महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर आ रहा एक ट्रक फखरपुर थाना क्षेत्र स्थित मदन कोठी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी जबकि 31 घायल हुए थे.


मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुरेश सिंह बताया कि घायलों में से सात श्रमिक कोरोना संक्रमित पाए गये थे. इसके अलावा मजदूरों के संपर्क में आए एक पुलिसकर्मी की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी. पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फखरपुर थाने पर तैनात अधिकारियों समेत सभी 68 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई. इस रिपोर्ट में दारोगा और सिपाही कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।


जिले में 76 हुए कोरोना मरीज
पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके घरों के आसपास आसपास के इलाके को हॉटस्पॉट कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. इसी के साथ ही अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है. बहराइच में अभी 40 एक्टिव केस हैं जबकि 36 मरीज ठीक हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


क्या आप कार में सैनिटाइजर कैरी करते हैं? जानिए कितना जानलेवा है कार में सैनिटाइजर रखना