Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला कारागार में दो कैदियों की मौत की मौत का मामला सामने आया है. इनमें से एक कैदी दुष्कर्म की सजा काट रहा था, जबकि दूसरा बंदी चोरी के मामले जेल की सलाखों में सजा काट रहा था. अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि दोनों की कैदियों की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान मौत गई है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना सामने आई है. इस बात की जानकारी जेल एक अधिकारी ने रविवार को दी है.


जेल में दो कैदियों की मौत के मामले में सहारनपुर जिला कारागार की अधीक्षक अमिता दूबे ने जानकारी देते हुए बताया कि दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे मैनपाल सिंह (54) की दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत गई. उन्होंने बताया कि मृतक मैनपाल सिंह मूलतः उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला था और हरिद्वार की एक अदालत ने मैनपाल सिंह को दुष्कर्म के मामले में 6 साल की सजा से दंडित किया था. जिसके बाद उसे उत्तर प्रदेश के जिला कारागार में स्थानांतरित किया गया था.


दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
वहीं सहारानपुर जेल में एक अन्य कैदी की मौत के मामले की जेल अधीक्षक अमिता दूबे ने बताया कि,  चोरी के मुकदमे में जिला कारागार में बंद हसन (30) को भी दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाला था. उन्होंने बताया कि तबीयत खराब होने पर हसन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत गई. इस मामले में पुलिस ने कहा कि दोनों कैदियों की मौत की वजह हार्ट अटैक सामने आई है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कद्दावर सपा नेता और पूर्व सांसद ने BJP में हुए शामिल, कहा- 'जिन लोगों को डर लग रहा है वो...'