Two Brother died in Bahraich: यूपी के बहराइच जिले के खैरीघाट में दलजीतसिंह पुरवा गांव में दर्दनाक घटना हुई है. गांव में बने तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है. दो भाइयों की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है.


अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने शनिवार को बताया कि दलजीत सिंह पुरवा गांव निवासी छोटे ने शुक्रवार शाम सूचना दी कि उनके बेटा अरमान (12) और शहबाज (09) नजदीक के तलाब में नहाने गये थे. नहाते समय तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई.


एएसपी ने बताया कि बरसात के कारण सामान्य दिनों की अपेक्षा तालाब का जलस्तर बढ़ा हुआ था. स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों भाइयों के शव देर शाम बरामद कर लिये. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.


मुजफ्फरनगर में एक की मौत
वहीं, मुजफ्फरनगर के एक गांव में एक ईंट भट्टे पर मिट्टी की खुदाई से बने गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.


उन्होंने बताया कि पीड़ित रोहन (14) शुक्रवार शाम में चरथावल पुलिस थाना क्षेत्र के न्यामू गांव में पानी से भरे गड्ढे में नहाने गया था. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है. परिवार के सदस्यों के अनुसार गड्ढे में बारिश का पानी भरा था.


ये भी पढ़ें:


आज से यूपी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल


मुख्तार अंसारी के करीबियों ने बैंक को लगाया 107 करोड़ का चूना, चार आरोपियों पर केस दर्ज