Farmers Protest: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दो सड़कों का नाम बदलकर उसे पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह और किसान नेता स्वर्गीय महेन्द्र सिंह टिकैत के नाम पर रखा गया है. इस बात की जानकारी प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी है. समाचार एजेंसी एएनआए के मुताबिक, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- बागपत जिले में दो सड़कों का नाम पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह और किसान नेता चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत (भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के पिता) के नाम पर रखा गया है.


गौरतलब है कि चौधरी चरण सिंह को किसानों के अभूतपूर्व विकास के लिए याद किया जाता है. उनकी नीति किसानों और गरीबों को ऊपर उठाने की थी. उन्होंने किसानों की खुशहाली के लिए खेती पर बल दियी था. चौधरी चरण सिंह ने 28 जुलाई 1979 को देश के पांचवें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. हालांकि, 14 जनवरी 1980 को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था.






जबकि, भाकियू नेता राकेश टिकैत के पिता महेन्द्र टिकैत को किसानों की लाठी कहा जाता था. वह किसानों के ऐसे नेता थे, जिनके 2011 में इस दुनिया के अलविदा कहने के बाद आज भी वो जगह खाली है. उनकी विरासत के तौर पर उनके दोनों बेटे नरेश टिकैत और राकेश टिकैत संभाले हुए हैं.   


गौरतलब है कि तीन नए कृषि कानूनों पर विभिन्न किसान संगठनों की तरफ से दिल्ली सीमा और अन्य जगहों पर लगातार विरोध कर इन्हें वापस लेने की मांग की जा रही है. अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य की योगी सरकार की तरफ से यह कदम उठाया गया है. 


ये भी पढ़ें:


UP Political News: केशव प्रसाद मौर्य ने विरोधियों पर किया वार, बोले- ये लोग फैलाते हैं भ्रम


UP Election 2022: न होर्डिंग, न बैनर, न पोस्टर, पार्टी कार्यालय से भी बना रखी है दूरी, जानें- क्यों अलग है प्रियंका गांधी का लखनऊ दौरा