बुलंदशहर. बुलंदशहर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बोलेरो सवार दो शातिर लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक शातिर लुटेरे के पैर में गोली लगी है, जबकि पुलिस ने दूसरे लुटेरे को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूटी गई रकम, मोबाइल फोन, बोलेरो कार, दो तमंचे आदि बरामद किए हैं और घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.


पुलिस की नाकाबंदी में फंसे बदमाश


आपको बता दें कि बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र का रहने वाला शहजाद और उसका साथी आमिर, जो दो घंटे पहले डिबाई में रहने वाले इंजमाम से तीन हजार की नकदी व मोबाइल लूटकर भाग रहे थे, डिबाई पुलिस ने लूट की सूचना वायरलेस सेट पर प्रसारित कर जिले की नाकाबंदी कर दी. पुलिस पहले से तैयार थी, गुलावठी- सिकंदराबाद मार्ग पर बोलेरो सवार बदमाश पुलिस से भिड़ गए.


पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई के दौरान एक गोली शातिर लुटेरे शहजाद के पैर में जा लगी, जबकि घेराबंदी कर पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बोलेरो कार, दो तमंचे, लूटी गई रकम व मोबाइल फोन आदि बरामद किया है. शहजाद पर एक दर्जन से अधिक लूट के मामले दर्ज हैं. वहीं, बीती रात भी बुलंदशहर पुलिस की कोतवाली देहात क्षेत्र में 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


ये भी पढ़ें.


कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये कोविड वॉर्ड में किया गया हवन, पीपीई किट पहनकर की गई पूजा


विदेशी भी राम मंदिर के लिए कर सकेंगे दान, जानें- किस बैंक में खोला जाएगा खाता