(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Encounter in Muzaffarnagar: व्यापारियों को लूटकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से भिड़ंत, जवाबी कार्रवाई में घायल हुए लुटेरे गिरफ्तार
Encounter in Muzaffarnagar: यूपी के मुजफ्फरनगर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. ये बदमाश दिल्ली के व्यापारियों को लूटकर भाग रहे थे.
Encounter in Muzaffarnagar: मंगलवार देर रात मुज़फ्फरनगर पुलिस ने दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाश घायल हो गये और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली निवासी व्यापारियों से हुई लूट के कुछ समय बाद ये मुठभेड़ हुई. बदमाशों से लूटी गयी रकम और मोबाइल बरामद किया गया है. इस कार्रवाई में एक सिपाही बदमशों की गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.ट
दिल्ली के व्यापारियों से की थी लूट
दरअसल घटना मंगलवार देर रात की है. जब दिल्ली के छतरपुर निवासी प्रशांत अपने तीन साथियों के साथ दिल्ली से ऑटो बुक कराकर हरिद्वार जा रहे थे. लेकिन एन एच 58 पर मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला कोठी के पास अचानक ऑटो पलट गया. मदद के इंतजार में दिल्ली निवासी तीनों युवक सड़क किनारे बैठ गए तभी सफ़ेद रंग की एक मारुती स्विफ्ट डिजायर कार ने प्रशांत और उसके साथियों को लिफ्ट देने की बात कही जिस पर दो युवक कार में बैठ गए. कुछ दूर जाकर कार सवार अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर दोनों युवको से उनके मोबाइल और पैसे लूट कर मोके से फरार हो गए.
मुठभेड़ में बदमाशों के लगी गोली
किसी तरह दोनों युवक अपने ऑटो के पास आये और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने आनन फानन में इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस से भाग रहे बदमशों की कार शाहपुर रोड पर खाई में फंस गयी. मंसूरपुर पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमे पुलिस का एक सिपाही मोनू बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार कर उनके पास से लुटे गए पैसे और मोबाइल बरामद कर लिए.
बदमाशों पर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें
सीओ खतौली राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि, पकड़े गये बदमाशों के पास से दो पिस्टल ,कारतूस और लुटे गए मोबाइल और पैसे भी बरामद हुए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों बदमश मेरठ के सरधना के रहने वाले हैं और इन पर दर्जनों मुक़दमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें.
सील हुआ कानपुर का सबसे बड़ा जेड स्क्वायर मॉल, जानें क्या है मामला