गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक टू सीटर प्लेन की आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। ये चार्टर्ड प्लेन एनसीसी का है और इसका इस्तेमाल ट्रेनिंग के लिए किया जाता है। इस प्लेन ने बरेली एयरपोर्ट से हिंडन एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी लेकिन तकनीकी दिक्कत के चलते छोटे हवाई जहाज को ईस्टर्न पेरिफेरल एकेसप्रेस वे पर उतारा गया। प्लेन को थाना मसूरी इलाके में ईस्टर्न पेरिफेरल पर उतारा गया।


जानकारी के मुताबिक बरेली से उड़ान भरी थी और इसे हिंडन एयर बेस आ रहा था। लेकिन तकनीकी दिक्कत के चलते इसे आनन-फानन में सूझबूझ के साथ ईस्टर्न पेरिफेरल में जो दुहाई थाना मसूरी में पड़ता है वहां लैंड करवाया गया। प्लेन को देखने के लिए हुजूम इकट्ठा हो गया। इसके अलावा गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। प्लेन को मामूली नुकसान पहुंचा है, बाकी सब ठीक है। लोगों की भीड़ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए यहां उमड़ पड़ी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। एयरफोर्स के इंजीनियर यहां पहुंच चुके हैं जो इनको ठीक कर रहे हैं।