रायबरेली: बारात में आतिशबाजी के बाद बचे पटाखों में विस्फोट से झूलसी दो सगी बहनें, हालत गंभीर
शादी बारात में आतिशबाजी खतरनाक साबित हो सकती है. रायबरेली में एक बारात में हुई आतिशबाजी के बाद कुछ पटाखों के अवशेष रह गये थे. इसी दौरान दो बहनें ने इन्हें उठा लिया. इनमें विस्फोट के बाद दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं.
रायबरेली: शादी ब्याह में आतिशबाजी के समय लोगों खासतौर पर बच्चों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. रायबरेली में एक ऐसी ही घटना सामने आई है. बारात में आतिशबाजी के बाद बचे हुए पटाखों से दो सगी मासूम बहनें बुरी तरह झुलस गईं. जिसमें एक की आंखें तो दूसरी बहन को गंभीर चोटें आई हैं. मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के श्रीबक्स गांव का बताया जा रहा है.
बारात में आतिशबाजी के बाद बचे पटाखे उठा लिये थे
जगतपुर थाना क्षेत्र के श्री बक्श गांव में एक बारात आई थी जिसमें जमकर आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया था. उसी आतिशबाजी के बाद ढेर सारे विस्फोटक पटाखे व बम सड़क किनारे बिखरे पड़े थे. जिसको गांव की दो सगी मासूम बहनें मीनाक्षी व मानसी ने उठा लिया और अलाव तापते समय उसमें डाल दिया. जिसके बाद एक जबरदस्त धमाका हुआ और उस धमाके में दोनों मासूम बहनें बुरी तरह झुलस गईं. धमाके के बाद परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और दोनों बहनों को आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए. हालत गंभीर होने पर बच्चियों को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
रायबरेली का यह दूसरा मामला है जब आतिशबाजी के बाद बचे हुए विस्फोटक पटाखों से मासूम बच्चे घायल हुए हैं. अगर पुलिस प्रशासन ने इस ओर संवेदनशीलता नहीं दिखाई तो आने वाले समय में किसी के घर का चिराग बुझ सकता है. निश्चित तौर पर पुलिस प्रशासन को विस्फोटक पटाखों के आतिशबाजी पर लगाम कसना पड़ेगा नहीं तो बड़ी घटना की आशंका है.
दोनों की चोटें गंभीर
डॉक्टर के मुताबिक, मीनाक्षी व मानसी नाम की लड़की आई थीं. एक की उम्र 10 साल तो दूसरी की उम्र 17 साल है. पटाखे से ब्लास्ट इंजरी हुई है, इन दोनों के चेहरे पर इंजरी है. सुपरफिशियल व हेड इंजरी है. आंखों की इंजरी गंभीर है. दोनों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें.