Bulandshahr Crime News: बुलन्दशहर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने करोड़ों रुपये की अफीम बरामद की. अरनिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर अफीम की खेप के साथ आनेवाले हैं. अफीम तस्करी की सूचना पर पुलिस ने टीम का गठन किया. धर पकड़ में स्वाट टीम को भी लगाया गया. गांव पहावठी के पास गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी गई. रास्ते पर एक सफेद रंग की कार दिखाई दी. 4संदेह होने पर पुलिस ने कार की चेकिंग की. कार में दो लोग बैठे हुए मिले. संदेह होने पर पुलिस ने पूछताछ शुरू की. जांच के क्रम में कार से 3 किलो 39 ग्राम अफीम बरामद हुई. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तस्करों की पहचान नन्हेलाल और शादाब आजाद के रूप में की गई है.


करोड़ों रुपये की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


एसपी देहात बीबी चौरसिया ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि स्वाट टीम और अरनिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो तस्करों के पास से 3 किलो 39 ग्राम अफीम बरामद की गई है. पुलिस ने अफीम को जब्त कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है. उन्होंने बताया कि तस्करों के पास से 1 लाख 25 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं.


नशे के सौदागरों का नेटवर्क पता करने में लगी पुलिस


एसपी देहात ने बताया कि नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने का पुलिस अभियान चला रही है. ड्रग्स की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी भी की जा रही है. पूर्व में पुलिस नशे के कई धंधेबाजों को हवालात पहुंचा चुकी है. पुलिस ड्रग्स तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त करने में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों तस्कर अफीम गोपनीय तरीके से कार में ला रहे थे. तस्करों के संबंधों को खंगाला जा रहा है. फिलहाल दोनों तस्करों को हवालात पहुंचा दिया गया है. 


UP News: कैमिकल अटैक की कर रहे थे प्लानिंग, दोनों आतंकी 6 दिन की रिमांड पर भेजे, AMU के कई छात्र रडार पर