बुलंदशहरः पिता का चुपचाप अंतिम संस्कार कर रहे थे बेटे, पुलिस ने चिता से निकाल पोस्टमॉर्टम को भेजा
यहां बुलंदशहर में दो बेटों पर पिता की हत्या का आरोप है. दोनों ने हत्या कर शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर दी. लेकिन दो राहगीरों के शक ने दोनों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
बुलंदशहर, एबीपी गंगा। यहां बुलंदशहर में देर शाम दो युवक पिता के शव चुपचाप जलाने के लिए ले गए. यहां दोनों ने चिता तैयार की और शव को उपलों के बीच छुपा दिया. इसके बाद दोनों ने उपलों में आग भी लगा दी. लेकिन वहां से गुजर रहे दो राहगीरों के शक ने इन दोनों को जेल की सलाखों की पीछे पहुंचा दिया. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
मामला खुर्जा के मुबारिकपुर गांव का है. यहां दो राहगीर गुजर रहे थे. उन्होंने देखा कि दो युवकों ने चिता तैयार की है और शव को अग्नि देने की तैयारी में हैं. उन्हें दोनों युवकों पर शक हुआ. जिसके बाद दोनों से पूछताछ की. दोनों युवकों ने पूछताछ में अलग-अलग बयान दिए. जिसके बाद राहगीरों का शक और पुख्ता हो गया. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो चिता को अग्नी दी जा चुकी थी. पुलिस ने तुंरत शव को चिता से निकाला. दोनों से कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद दोनों युवकों ने बताया कि वे अपने पिता का अंतिम संस्कार कर रहे थे.
मृतक की पहचान नागेंद्र के रूप में हुई है. वहीं, दोनों आरोपियों के नाम गब्बर और बिजेंद्र हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी. जिसके बाद दोनों चुपचाप शव को ठिकाने लगाने की नीयत से अंतिम संस्कार करने ले आए. यहां दो राहगीरों की जागरूकता ने दोनों के इरादों पर पानी फेर दिया.
पुलिस ने बताया कि फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. साथ ही हत्या कैसे हुई इसका भी खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद ही होगा. अभी दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ेंः मेरठ में डबल मर्डर का मामला, महिला और उसकी बेटी की हत्या करने वाले शमशाद पर लग सकती है रासुका यूपी: एबीपी गंगा की खबर का असर, मेरठ के टॉप टेन बदमाशों के घर पुलिस की दबिश, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद