PM मोदी 27 जनवरी को करेंगे परीक्षा पर चर्चा, उत्तराखंड के दो बच्चे कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
Pariksha Pe Charcha News : पीएम मोदी आगामी 27 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा करेंगे. इसके लिए 81315 छात्रों, 11868 शिक्षकों और 5496 अभिभावकों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है.
![PM मोदी 27 जनवरी को करेंगे परीक्षा पर चर्चा, उत्तराखंड के दो बच्चे कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा two student of Uttarakhand will participate in PM Modi Pariksha Pe Charcha programme ann PM मोदी 27 जनवरी को करेंगे परीक्षा पर चर्चा, उत्तराखंड के दो बच्चे कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/c842bdaaa095fac82d84f4d4a8c887d91673836137587566_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pariksha Pe Charcha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा करेंगे. इसके लिए 81315 छात्रों, 11868 शिक्षकों और 5496 अभिभावकों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड के 2 बच्चों का भी चयन हुआ है. प्रदेशभर के करीब 10 लाख बच्चों को 27 जनवरी को होने वाले पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को दिखाया जाएगा. इसमें देशभर के कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूली बच्चे शामिल होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री जहां छात्रों को सफलता का गुरुमंत्र देंगे. वहीं. छात्रा अपनी जिज्ञासा से जुड़े प्रश्नों के उत्तर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेंगे.
बच्चों से सीधे संवाद करेंगे पीएम मोदी
परीक्षा पर चर्चा के इस छठे संस्करण में बच्चों से पीएम मोदी सीधे संवाद करेंगे. उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा के इस आयोजन में सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूल जुड़ेंगे. पीएम मोदी ने परीक्षा पर चर्चा के विषय में एक किताब एग्जाम वॉरियर्स भी लिखी है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछले 25 नवम्बर से 30 नवम्बर तक अलग-अलग थीम पर ऑनलाइन परीक्षा हुई थी. इन्हीं में से 27 जनवरी को होने वाली परीक्षा पर चर्चा के लिए उत्तराखंड के 2 बच्चे चुने गए हैं.
एलईडी के जरिए सभी स्कूलों में होगा प्रसारण
आपको बता दें कि पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए पीएम मोदी की किताब एग्जाम वॉरियर्स से टॉपिक चुना जाएगा. प्रदेश के साढ़े पांच हजार सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में एलईडी के माध्यम से परीक्षा पर चर्चा को दिखाया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेशभर के सभी सीबीएसई स्कूलों में भी पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः UP Politics : 'ऐसे गठबंधन बनते और बिखरते रहते हैं', अखिलेश के तेलंगाना दौरे पर यूपी BJP अध्यक्ष ने साधा निशाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)