Aligarh Tank Cleaners Death: अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई रोड पर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में टैंक सफाई करने उतरे दो युवकों की मौत हो गई. इनमें से एक का नाम प्रेम था जबकि दूसरे का नाम भगवती था. एक की मौत तो मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे को जब मेडिकल कॉलेज ले जाया गया तो वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर कार्यवाही कर रही है. उधर दो युवकों की मृत्यु के बाद तमाम वाल्मीकि समाज के लोग थाने में इकट्ठा हो गए और मामले में कार्यवाही की मांग की.


परिजनों ने की नौकरी की मांग
मृतकों के चचेरे भाई विष्णु चंद्र ने बताया कि दोनों उसके भाई हैं, उसने बताया कि दोनों इंडस्ट्रियल एरिया में किसी केमिकल टैंक की सफाई करने के लिए गए थे, यह फैक्ट्री एरिया थाना बन्नादेवी में नुमाइश ग्राउंड के पास पड़ता है. विष्णु ने बताया कि टैंक का सारा पानी लगभग निकल गया था बस टैंक में थोड़ा सा मलबा बचा था, वे उसे निकालने के लिए टैंक में घुसे थे उसके बाद ही हादसा हुआ. दोनों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को जीवन ज्योति से मेडिकल रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतकों के परिजनों ने नौकरी मिलने की मांग की है.


परिजनों ने बन्नादेवी थाने में दर्ज कराया केस
वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप गुनावत ने बताया कि थाना बन्नादेवी में आईटीआई रोड पर स्थित प्लॉट नंबर A9 पर एक फैक्ट्री में दो सफाई कर्मियों को टैंक साफ करने के लिए बुलाया गया था, जहां पर टंकी सफाई करने के दौरान दोनों बेहोश होकर टैंक में गिर गए. सूचना पर तुरंत थाना पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. मृतकों की मौत का सही कारण जानने के लिए उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में थाना बन्नादेवी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. तथ्यों के आधार पर विधिक कार्यवाही प्रचलन में लाई जाएगी.


यह भी पढ़ें:


UP Politics: कर्नाटक में डीके शिवकुमार को CM नहीं बनाने पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया, जानें- कांग्रेस के लिए क्या कहा?