बुलंदशहर, एबीपी गंगा। तब्लीगी जमातियों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें लगातार आ रही है। बुलंदशहर में भी दो जमाती कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। दोनों जमाती महाराष्ट्र के मालेगांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों जमाती 1 अप्रैल को ट्रक में बैठकर 11 अन्य जमाती के साथ बुलंदशहर आए थे।


जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल को एक ट्रक में सवार 13 जमाती को जहांगीराबाद पुलिस ने पकड़ा था। सभी को क्वारंटाइन करने के बाद उनके सैंपल जांच के लिए भेजी गई थी। सोमवार देर शाम सभी जमातियों की रिपोर्ट आ गई। इसमें दो में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दोनों जमाती महाराष्ट्र के मालेगांव के निवासी हैं और दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर आए थे। रिपोर्ट आने के तुरंत बाद दोनों संक्रमित जमाती को एल-हॉस्पिटल जटिया अस्पताल खुर्जा में शिफ्ट किया जा रहा है।


बतादें कि इससे पहले मार्च के आखिर में सिकंदराबाद क्षेत्र के एक गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों को कोरोना के पुष्टि हुई थी जिनका इलाज किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि पहले के तीनों कोरोना पीड़ितों की स्थिति ठीक है। उन्हें अभी कोई तकलीफ नहीं है।