बेंगलुरु में यूपी के चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो चोरों से ढाई करोड़ के 4 किलो आभूषण बरामद
पुलिस लंबे समय से इस गिरोह को तलाश रही थी. साथ ही गिरोह के बारे में जानकारी देने वाले के लिए यूपी पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी.
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस ने यूपी के कुख्यात अंतर राज्यीय चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बेंगुलुरु सिटी के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन लोगों के पास से लगभग 2.5 करोड़ रुपये के 4 किलो आभूषण भी बरामद किए गए हैं. बेंगलुरु पुलिस ने दावा किया है कि इन लोगों की गिरफ्तारी के साथ राज्य में चोरी और सेंधमारी के 40 मामले हल हो गए हैं, जिसमें 2016 के बाद से अकेले बेंगलुरु के 35 मामले शामिल हैं. पुलिस लंबे समय से इस गिरोह को तलाश रही थी. साथ ही गिरोह के बारे में जानकारी देने वाले के लिए यूपी पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी.
मुरादाबाद के रहने वाले हैं दोनों चोर दोनों आरोपियों की पहचान फहीम इस्लामुद्दीन उर्फ एटीएम फहीम (35) और मुरासलीम मोहम्मद अक्स सलीम (42) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी मुरादाबाद के रहने वाले हैं.
Grt detection by CCB team led by PI Hazresh..arrest 2 inter state burglary offenders..detect 35 burglary cases..camped in UP for a week..seized 2.3 cr worth 4 kg Gold ornaments..@CPBlr @BlrCityPolice pic.twitter.com/JTOoSO0oQs
— Sandeep Patil IPS (@ips_patil) January 2, 2021
2017 के एक मामले में अन्नपूर्णेश्वरी पुलिस द्वारा इकट्ठा किए गए फहीम के फिंगरप्रिंट और बाकी दस्तावेजों को बेंगलुरू पुलिस ने जमकर खंगाला, तब कहीं वह इन आरोपियों को दबोच पाई. उस मामले की जानकारियां हैदराबाद में दर्ज किए गए एक ऐसे मामले से पूरी तरह मेल खा रहीं थीं.
पुलिस ने कहा कि फहीम ने झूठे बयान देकर गुमराह करने की कोशिश की कि वह गुरुग्राम के एक शख्स के जरिए चोरी का सोना बेचने का काम करता है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कुख्यात गिरोह हैदराबाद, पणजी, गोवा और बेलगावी जैसे प्रमुख शहरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: