(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Farmers Protest: किसान आंदोलन का असर, मुरादाबाद और बरेली में चार ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
Trains Cancelled in UP: किसान आंदोलन के चलते मुरादाबाद और बरेली में दो-दो ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
Trains Cancelled due to Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का असर ट्रेनों की आवाजाही पर दिखने लगा है. मुरादाबाद और बरेली में रेलवे ने ट्रेनें रद्द कर दी हैं. रेलवे ने मुरादाबाद में दो और बरेली में दो ट्रेनों को रद्द किया है. ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सीएमआई जेके ठाकुर ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते मुरादाबाद और बरेली में दो-दो ट्रेनें रद्द की गई हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों को टिकट का पैसा रिफंड करने के लिए पांच काउंटर खोले गए हैं.
We've opened 5 counters for passengers to claim ticket refund: JK Thakur, CMI, Moradabad Railway Station (in pic 3)
— ANI UP (@ANINewsUP) August 20, 2021
We were asked to vacate the train as they said that the train won't go forward. I have come to cancel my ticket: A passenger at the refund counter (in pic 4) pic.twitter.com/VzLAFz61j1
रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने बताया कि हमें ट्रेनों को खाली करने को कहा गया है. क्योंकि ट्रेन यहां से आगे नहीं जा सकती. मुझे अपना टिकट कैंसिल कराना पड़ा.
ये ट्रेनें हुईं रद्द
कानपुर-जम्मू तवी (04693)
हावड़ा-अमृतसर (03005)
गाजीपुर सिटी-वैष्णो देवी कटरा (04655)
वाराणसी-जम्मू तवी (02237)
ये भी पढ़ें: