National Institutional Ranking Framework (NIRF) ने सोमवार को रैंकिंग जारी की है. इसमें उत्तर प्रदेश के दो विश्वविद्यालय शामिल हैं. एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में भारतीय विज्ञान संस्थान (बेंगलुरु) को देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बताया गया है, उसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली और जामिया मिलिया इस्लामिया का स्थान है. यूपी में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने रैंकिंग में जगह बनाई है.  वाराणसी स्थित बीएचयू की NIRF रैंकिंग में पांचवीं और अलीगढ़ का 8वां स्थान है. हालांकि इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय को इस बार भी NIRF रैंकिंग में जगह नहीं मिली है. इसके अलावा एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज को देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज बताया गया, उसके बाद मिरांडा हाउस कॉलेज और सेंट स्टीफन कॉलेज का स्थान है.


BHU के बारे में जानें-
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने 1916 में डॉ. एनी बेसेंट के सहयोग से की थी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय संसदीय कानून - बी.एच.यू. अधिनियम 1915 के तहत बनाया गया था. BHU ने स्वतंत्रता आंदोलन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारत में शिक्षा के सबसे बड़े केंद्र के रूप में विकसित हुआ. केंद्रीय विश्वविद्यालय का मुख्य परिसर 1300 एकड़ में फैला हुआ है. मिर्जापुर जिले के बरकछा में 2700 एकड़ क्षेत्र में विश्वविद्यालय का एक और परिसर बन रहा है. विश्वविद्यालय में 6 संस्थान, 14 संकाय, 144 विभाग, 4 अंतर-विषयक केंद्र, महिलाओं के लिए एक घटक महाविद्यालय और 3 घटक विद्यालय हैं .


UP IAS Transfer List: यूपी सरकार में बड़े ट्रांसफर, सबसे जरूरी पोस्ट इस IAS को मिली, दूसरे नंबर पर ये अफसर


AMU के कई राज्यों में कैंपस
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत में एक सार्वजनिक केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिसे मूल रूप से सर सैयद अहमद खान ने 1875 में मुहम्मदन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज के रूप में स्थापित किया था. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अधिनियम के बाद 1920 में मुहम्मदन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बन गया. इसके तीन ऑफ-कैंपस सेंटर है जिसमें AMU मलप्पुरम कैंपस (केरल), AMU मुर्शिदाबाद सेंटर (पश्चिम बंगाल), और किशनगंज सेंटर (बिहार) शामिल है.