अयोध्याः उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इन दिनों दो वीडियो काफी वायरल हुए हैं. दोनों वीडियो अयोध्या के साकेत महाविद्यालय से जुड़े हुए हैं. पहले वीडियो में साकेत महाविद्यालय कैंपस के भीतर एक युवक को कुछ लड़के घेरे खड़े हैं. उसमें से एक छात्र नेता इमरान हाशमी भी है जो युवक को जमीन पर बैठाने के बाद उसकी पिटाई कर रहा है.


मारपीट के दो वीडियो वायरल
दूसरे वीडियो में छात्र संघ के एक पूर्व अध्यक्ष अजय आजाद को कुछ साधु वेशधारी लोग पीटते दिखाई दे रहे हैं. दोनों मामलों में वीडियो के वायरल होने के बाद अयोध्या कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. डीआईजी अयोध्या की मानें तो दोनों मामलों में कार्रवाई की जा रही है.


पुलिस ने दर्ज किया मामला
अयोध्या के डीआईजी का कहना है कि दो वीडियो कल वायरल हुए थे. जिसमें एक वीडियो काफी पुराना लग रहा है. जो कि साकेत कॉलेज के कैंपस का है. कॉलेज के अंदर का मामला होने के कारण इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी वहीं एक और वीडियो दो-तीन दिन पहले का है. इस दोनों वीडियो पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है.


एससी एसटी एक्ट धारा में भी दर्ज हुआ मामला
डीआईजी के अनुसार दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाया है. दोनों मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है, जो वीडियो साकेत कॉलेज का था उसकी सत्यता की जांच की जा रही है. कॉलेज में मारपीट का वीडियो 15 दिन से ज्यादा पुराना है. मामले में तत्काल विधिक कार्रवाई की जा रही है. मामले में 147, 323, 504 आईपीसी की धारा लगाई गई है इसके अलावा एससी एसटी एक्ट की धारा लगी है.


इसे भी पढ़ेंः


जहां गलत हो रहा हो वहां बिल्कुल चुप मत रहिए..- महिलाओं को लेफ्टिनेंट जनरल Madhuri Kanitkar का संदेश


Bihar News: चोरी की मोबाइल के साथ पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई, पुलिस ने बचाई जान