Two Woman arrested in Maharajganj: नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर रही दो उजबेक महिलाएं गिरफ्तार
Illegal Entry From Nepal: नेपाल से भारत में प्रवेश कर रही दो उजबेक महिलाओं को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे बिना किसी वैध दस्तावेज के महराजगंज जिले में आ रही थीं.
महराजगंज: महराजगंज जनपद के सोनौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर बॉर्डर के समीप नेपाल के पगडंडी और खेतों के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रही उज्बेकिस्तान की निवासी दो युवतियों को पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त गश्ती दल की टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों विदेशी युवतियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम का केस दर्ज कर कई सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई हैं.
खेतों के रास्ते भारत में प्रवेश कर रही थी
भगवानपुर नेपाल बॉर्डर के नजदीक पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम गश्त पर थी, तभी नेपाल सीमा की तरफ पगडंडी के रास्ते दो युवतियां आती दिखाई दीं. सुरक्षा एजेंसियों ने जब उन्हें रोक कर उनकी पहचान करने की कोशिश की तो, देखा दोनों युवतियां चेहरे से विदेशी प्रतीत हो रही थी. शुरुआती पूछताछ में दोनों महिलाओं ने बताया कि, वह उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं और भारत में दाखिल होना चाहती हैं.
कोई भी वैध दस्तावेज मौजूद नहीं था
जांच के दौरान उनके पास भारत में प्रवेश करने के लिए वीसा, पासपोर्ट सहित अन्य कोई भी वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि, नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रही गिरफ्तार विदेशी महिलाओं ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि, वह दिल्ली में इलाज कराने जा रही थी. दोनों के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर विभिन्न खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़ें.
SP Leader Shot Dead: कानपुर में सनसनीखेज हत्याकांड, सपा नेता की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या