मेरठ: जिले में मुसाफिरों का सामान चुराने वाली महिलाओं के एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. बच्चा पार्क पर ई रिक्शा सवार परिवार का पर्स चुराते रंगे हाथ दो महिलाएं दबोची गईं. सिविल लाइन्स पुलिस इस मामले में पूछताछ में जुटी है. आपको बता दें कि, एक महिला पर्स चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुकी है. जानकारी के मुताबिक, बस अड्डों और बाजारों में लोगों को अपना शिकार बनाती थी.


पलक झपकते ही गायब कर देती थीं सामान


मेरठ पुलिस की गिरफ्त में आई दोनों महिलाएं शातिर चोर हैं. पलक झपकते ही सामान को गायब कर देती हैं और किसी को पता भी नहीं चलता. सालों से चोरी की वारदात को अंजाम देती चली आ रही महिलाओं को कभी उम्मीद नहीं थी कि चोरी करते वे रंगे हाथों पकड़ी भी जाएंगी.


बच्चा पार्क के बाद चोरी करते रंगे हाथों पकड़ी गईं


ये महिलाएं उस वक्त पकड़ी गईं, जब ये मेरठ के बच्चा पार्क के पास ई-रिक्शा सवार परिवार का पर्स चुराने का प्रयास कर रही थी, उसी दौरान परिजनों ने इन्हें देख लिया और रंगे हाथों पकड़ लिया. नजदीक ही खड़े पुलिसकर्मी शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे और जब उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की तो पता चला कि दोनों चोर हैं, जो पर्स चुराते हुए पकड़ी गई हैं. जिसके बाद पुलिस दोनों को सिविल लाइन थाने ले आई और उसके बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई.


ये भी पढ़ें.


यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा जारी, सॉल्वर गैंग पर STF की पैनी नजर, इन 11 जिलों में बनाए गए केंद्र